लो कर लो बात, इसके बारे में किसी ने बताया ही नहीं!
#SochAajKi | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
MORE STORIES | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
शराब और जुए की लत में डूबे रहने वाले इस गांव ने नशे को Checkmate कर, बनाया शतरंज का World Record क़रीब पचास साल पहले केरल के ज़िले 'त्रिशूर' की पहाड़ियों में बसा छोटा सा गांव 'मरोत्तिचल', शराब और जुए की लपेट में जकड़ा हुआ था. शाम होती नहीं थी कि लोग सड़कों पर लुढ़कते दिखने लगते थे. शराब, बेरोज़गारी और जूए की लत ने कई घरों की रौशनी बुझा दी थी. दो वक़्त की रोटी वहां की महिलायें सुकून से नहीं खा सकती थीं, क्योंकि शाम होते ही वहां के पुरुष हिंसा पर उतर आते थे. महिलायें पिटती थीं, लेकिन उन्हें बचाने कोई नहीं आता था. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
कानपुर वाले दुनिया से अलग क्यों होते हैं, ये साबित करने के लिए ये 13 वाकये ही काफ़ी हैं बस की खिड़की से सिर निकाल कर जब एक शख़्स ने पूछा कि भाई साहब ये कौन सी जगह है, तो सामने वाले ने तपाक से करारा सा तमाचा लगाया और बोला तेरे बाप के नौकर हैं का बे! उस शख़्स को समझ आ गया कि बस कानपुर पहुंच गई है. कुछ खास तो है इस शहर में, जो लोग सब कुछ छोड़ देते हैं लेकिन टशन नहीं. ऐसे ही कुछ शानदार वाकये आपके सामने पेश करते हैं , जिससे आप भी बोल उठेंगे. कानपुर जैसा कुछ नहीं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
Follow Us On: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
Comments
Post a Comment