इन देशों में आर्मी भी उधार पर चलती है
Newsletter #ArzKiyaHai EDITOR'S PICK दुनिया के इन देशों के पास आर्मी नहीं है. किसी के पास पैसे नहीं हैं, तो कोई पड़ोसी पर निर्भर है अगर मैं ये कहूं कि दुनिया में ऐसे देश भी हैं, जहां आर्मी ही नहीं है तो क्या आप मानेंगे? शायद न मानें, लेकिन ये सच है, दुनिया में ऐसे 11 देश हैं जिनके पास Military फ़ोर्स नहीं है. Read More MORE STORIES वो वापस आ गयी है अपना नया गाना लेकर! इस बार अपने बापू को थोड़ा कैश देने को कह रही है ढिंचैक पूजा ढिंचैक पूजा' नाम तो सुना ही होगा. बेसुरे गाने गाकर सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुकीं ढिंचैक पूजा के गाने, हाल ही में उनके ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिए गए थे. मामले पर ढिंचैक पूजा ने काफ़ी दुख भी जताते हुए, अपने फ़ै...