बहुत हिम्मत लगती है ऐसा कुछ करने के लिए. जब आपका गुनेहगार आपका ख़ुद का पिता हो, तब और भी हिम्मत चाहिए
Newsletter #SochAajKi OPINION अपने ही पिता के खिलाफ़ यौन शोषण की शिकायत की और दिलवाई सज़ा. Selina, तुम सभी के लिए प्रेरणा हो Selina Hall, सिर्फ़ एक नाम नहीं है, एक प्रेरणा है उन लाखों यौन शोषण से पीड़ित बच्चों और बड़ों के लिए. 2013 में उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. ये कोई आम मामला नहीं था. Selina के पिता ही उनका यौन शोषण करते थे. Read More MORE STORIES बच्चे की झूठ बोलने की आदत से परेशान हैं? इन Tips से पता कर सकते हैं कि वो कब सच बोल रहा है झूठ झूठ.... बोलते सब हैं, बताता कोई नहीं. कोई बात-बात पर बोलता है तो कोई बिना बात के ही आदत से मजबूर होकर बोलता है. लोग सोचते हैं कि झूठ बोलने से बचकर निकला जा सकता है, पर य...