दुनिया भर के धर्म और उनकी महागाथाओं से आप परिचित होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं इन Iconic तस्वीरों का महत्व?
Newsletter #SochAajKi OPINION दुनिया के अलग-अलग धर्मों की ऐतिहासिक तस्वीरों के पीछे है जीवन, मनुष्यता और धर्म का सच दुनिया के दिलचस्प और रहस्यमयी विचारो में धर्म को भी शुमार किया जा सकता है. धर्म के प्रमुख तौर पर दो आयाम हैं. एक है संस्कृति, जिसका संबंध बाहर से है. दूसरा है अध्यात्म, जिसका संबंध भीतर से है. कुछ विशेष विचारों के ज़रिए करोड़ों लोगों को अपना मुरीद बना लेने में धर्म सफ़ल रहा है. धर्म है तो प्रतीक भी होंगे ही. ज़्यादातर धर्म प्रतीकवाद से जुड़े हुए होते हैं. इनमें सबसे प्रमुख होती हैं तस्वीरें. किसी भी साधारण घर में आपको देवी-देवताओं की मूर्तियां मिल जाएंगी. मानने वालों का कहना है कि इन तस्वीरों से आत्मबल मिलता हैं. Read More MORE STORIES ...