यूनाइटेड एयरलाइन्स में सफ़र, यानि करना पड़ेगा Suffer
Newsletter #ArzKiyaHai EDITOR'S PICK यूनाइटेड एयरलाइन्स ने किया नया कारनामा, फ्रेंच महिला को छोड़ आये उसकी मंज़िल से 4,800 किमी दूर आजकल यूनाइटेड एयरलाइन्स किसी न किसी विवाद के कारण चर्चा में बनी हुई है. एक बार फिर इससे जुड़ी एक ख़बर के कारण लोग एयरलाइन की जम कर आलोचना कर रहे हैं. इस बार यूनाइटेड एयरलाइन्स की कृपा से एक फ्रेंच औरत अपनी मंज़िल से 4,800 किलोमीटर दूर छोड़ दी गयी है. दरअसल, उसकी फ़्लाइट का गेट बदल गया था और एयरलाइन उसे ये बताना भूल गई. Read More TRENDING STORIES सचिन करेंगे गरीबों के घरों को रौशन, सोलर लाइट्स लगवाने के लिए की चैरिटी सचिन तेंदुलकर को न सिर्फ़ बेहतरीन क्रिकेटर, बल्कि एक शानदार इंसान के रूप में भी जाना जाता है. कई रूप से वो...