हौसले हो फौलादी, तो बैसाखी भी नहीं रोकती किसी की उड़ान
Newsletter #ArzKiyaHai EDITORS PICK सालों पहले मदर टेरेसा ने दिया था जिस शख्स को आसरा, आज बना रहा है वो उन पर फ़िल्म कहानी उस बच्चे की है, जिसे नवजात अवस्था में ही छोड़ दिया गया था. ऐसे में हावड़ा की किसी जगह से मदर टेरेसा ने उसे उठाया. आज ये शख्स अपनी कमजोरी (पोलियो) को ठेंगा दिखा कर अपनी काबिलियत साबित करने में लगा है. पोलियो से अपने पैरों की क्षमता खो बैठे गौतम लेविस ने अपनी ज़िन्दगी के शुरूआती पांच वर्ष मिशनरीज़ में बिताये. Read More TRENDING STORIES ये औरतें जूतों से पानी पीने को मजबूर हैं और हम महिला-सशक्तिकरण की बात करते हैं इस इंटरनेट की क्रान्ति से दूर, दक्षिणी राजस्थान के भीलवाड़ा में आज भी पिछड़ापन पसरा हुआ है. वहां कोई महिला-सशक्तिकरण की ...