बाबा रामदेव ने पहना बॉलीवुड का चोगा और शिल्पा शेट्टी के साथ किया योगा
#SochAajKi NEWS बाबा रामदेव ने पहना बॉलीवुड का चोगा और शिल्पा शेट्टी के साथ किया योगा मुंबई में आयोजित प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव के पांच दिवसीय योग शिविर में जब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने शिरकत की तो वहां का महौल ही बदल गया है. TRENDING STORIES ISIS से मुक़ाबला करने के लिए हिंदू संगठनों ने बनाई 15,000 सैनिकों की 'धर्म सेना' ISIS लगातार नई-नई चेतावनी देता है. कभी सारे गैर-मुस्लिमों को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करता है, तो कभी बिना इच्छा के इस्लाम क़बूल करने की ज़बरदस्ती करता है. बीवी भेज रही थी Nude तस्वीरें, पति ने उसे ज़बरदस्ती सड़क पर तौलिये में चलवाया आदमी जितनी शिद्दत से प्यार करते हैं, बदला लेने के लिए हर हद पार कर देते हैं. ...