वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा, 'एशिया की सबसे बड़ी राम प्रतिमा अगर अयोध्या में बनती है, तो ये यूपी के लिए गौरव की बात होगी.'
Newsletter #SochAajKi NEWS अयोध्या में बनने जा रही श्रीराम की मूर्ति के लिए 10 चांदी के तीर भेंट करेंगे शिया मुसलमान योगी सरकार के श्रीराम की मूर्ति बनवाने के ऐलान के बाद शिया वक्फ़ बोर्ड एक नए प्रस्ताव के साथ सामने आया है. अयोध्या में बनने जा रही भगवान श्रीराम की मूर्ति में लगे तरकश के लिए शिया वक्फ बोर्ड चांदी के दस तीर देगा. वक्फ बोर्ड ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस पहल से अवगत भी कराया है. इससे पहले वक्फ बोर्ड अयोध्या में बनने वाली मूर्ति में सहयोग की बात भी कर चुका है. Read More तमिलनाडु के इस गांव ने सालों बाद मनाई दिवाली, अभी तक बिन बिजली के था ये गांव, अब खुशियां आयीं दिव...