आज झूठी राष्ट्रभक्ति के नाम पर आम नागरिकों,को निशाना बनाया जा रहा है
Newsletter #ArzKiyaHai NEWS Wheel Chair में बैठे कलाकार को राष्ट्रगान के समय नहीं उठने पर पीटा गया. ये कहां तक जायज़ है? राष्ट्रभक्त कौन होते हैं? वे दिखते कैसे हैं? क्या उनके अंदर तीन रंगों के ख़ून बहते हैं? आए दिन देश में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रवाद पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों में एक-दूसरे से ज़्यादा राष्ट्रभक्त होने की होड़ मची हुई है. अब गल्ली-मुहल्ले और चौकों का नाम राष्ट्रभक्तों के नाम पर पड़ने लगे हैं. मेरा मानना है कि सरकार को राष्ट्रभक्त की पढ़ाई करवानी चाहिए. इसमें डिग्री और डिप्लोमा की भी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि देश में डिग्रीधारक 'राष्ट्रभक्त' बन सकें. Read More अपने कंधे पर 3 साल की बेटी को लेकर Escalator पर जा रहा था पिता, तभी वो गिर गई ...