अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के बाद से कई अमेरिकी लोगों की ज़िंदगियां बदल गई हैं
Newsletter #ArzKiyaHai NEWS ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद लोगों के रिश्तों में आ रही दरार, महिला ने तोड़ी 22 साल पुरानी शादी आधुनिक समाज के सबसे विघटनकारी राष्ट्रपति चुनावों के तीन महीने बाद अमेरिका के कई परिवारों के रिश्तों पर गहरा असर पड़ा है. अमेरिकी समाज के कई हिस्सों को ये चुनाव कुरेदने में कामयाब रहा है और इन संवेदनशील जख्मों के जल्द भरने के आसार नज़र नहीं आते, हालांकि ये चुनाव केवल रिश्तों को तोड़ने भर के लिए नहीं था. चुनाव में चर्चाओं के दौर के बीच अमेरिका के व्यक्तिवादी समाज में भी लोग दोस्ती के नए आयाम गढ़ने में कामयाब रहे. Read More इस e-Commerce वेबसाइट पर Rs. 3,999 में मिल रहा है iPhone 6. हां ये आॅफ़र है, मज़ाक नहीं! ...