हर रोज़ एक लाख से ज़्यादा श्रद्धालु जाते हैं स्वर्ण मंदिर
Newsletter #SochAajKi NEWS न दुबई का रेगिस्तान, न अमेरिका का टाइम्स स्क्वायर बल्कि स्वर्ण मंदिर है दुनिया का सर्वाधिक देखा जाने वाला पर्यटक स्थल जीवन में जब कभी घूमने की प्लैनिंग की होगी, तो उसमें स्वर्ण मंदिर का ज़िक्र ज़रूर हुआ होगा. ज़ाहिर सी बात है जिस मंदिर का इतिहास और वर्तमान दोनों इतना गौरवशाली है कि वहां कौन नहीं जाना चाहेगा. इस मंदिर की चमक में चार चांद और लग चुके हैं क्योंकि स्वर्ण मंदिर बन गया है दुनिया में सर्वाधिक देखा जाने वाला पर्यटक स्थल. इसे ये अवॉर्ड 'World Book of Records' (WBR) द्वारा मिला है. WBR लंदन की कंपनी है जो दुनियाभर के रिकॉर्ड्स पर नज़र रखती है. Read More एक कैनेडियन कपल को मसाला चाय इतनी पसंद आयी कि Toronto में खोली ली...