किसने कहा कि ज़मीन सिर्फ़ सोना ही उगलती है?
GazabPost Weekly Newsletter #ArzKiyaHai NEWS OMG! आयरलैंड में मिला ये मक्खन का गोला 2000 साल पुराना है वैसे तो मक्खन लगाने की चीज़ होती है, लेकिन आज हम आपको जिस मक्खन के बारे में बतायेंगे, वो खाने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ़ और सिर्फ़ दिखाने के लिए ही है. ये कैसा रिवाज है? इंद्र देवता को खुश करने के लिए पूरे गांव में नंगा घुमाते रहे बच्चे को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले का एक गांव Pandarahalli, कुछ ढोल नगाड़ों के साथ लोगों का जमावड़ा, बीच में एक बच्चे को नंगा कर पूरे गांव और खेतों में घुमाया जा रहा था. TRENDING STORIES 2500 साल पुरानी, एक अय्याश रानी की कहानी चल रही है रूस के एक म्यूज़ियम में आपने अक्सर पुराने समय के राजा-महाराजाओं के शाही रहन-सहन और अय्याश आदतों के बारे में तो सुना-पढ़ा होगा. लेकिन आज जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, उसमें किसी राजा ने नहीं बल्कि एक रानी ने अपने अय्याश शौंक व आदतों की वजह से सबको चौंकाया था. 59 वर्षीय व्यक्ति बने देश के हर युवा Runner के लिए मिसाल, इस उम्र में भी दौड़ चुके हैं 40 Marathon Race अपनी जवानी का दंभ भरने वाले युवाओं को ये किस्सा ज़रूर सुनना चाहिए...