मानवता आज भी ज़िंदा है
#SochAajKi NEWS अब जापानी महिलाएं सिर्फ़ सोने के लिए स्मार्ट लड़कों को किराये पर ले सकती हैं जापान अपनी सभ्यता, संस्कृति और रीति-रिवाज़ों के लिए विश्व में मशहूर है. वहां के लोग बहुत मेहनती और कर्मठ होते हैं. कुदरत के सितम के बावज़ूद चेन्नई के लोगों ने पीड़ितों को कहा- 'मै हूं ना' कहते हैं कि कुदरत का क़हर कब किस पर बरस जाए किसी को पता नहीं होता है. अभी हाल ही में तमिलनाडु में लगातार हो रही भारी बारिश इसका साक्षात उदाहरण है. TRENDING STORIES देखिए, कैसे चेन्नई के लोगों ने एक-दूजे की बांहे थाम बचाई एक डूबते शख़्स की जान चेन्नई में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है. कई सालों के बाद आई इस भीषण वर्षा ने लोगों के जीवन को खासा प्रभावित किया है. ...