गरीबी के कारण खाने लगा था पत्तियां, अब ये उसकी आदत बन चुकी है
Newsletter #SochAajKi NEWS पाकिस्तान का एक व्यक्ति पिछले 25 सालों से पत्तियां और लकड़ी खाकर जिंदा है, कभी नहीं पड़ा बीमार प्राचीनकाल में ऋषि-मुनि जंगलों और पहाड़ों पर रहने के दौरान सालों तक फल- सब्ज़ियां खाकर ही रहते थे और तप किया करते थे. आज भी कई लोग फलों और सब्ज़ियां खाकर ज़िंदा हैं. लेकिन पाकिस्तान में, एक ऐसा व्यकित है, जो पिछले 25 सालों से केवल पत्ते और लकड़ी ही खा रहा है. जी हां, ख़बरों के मुताबिक, गरीबी में जीवन गुज़ारने की वजह से पत्ती और लकड़ी खाना उसकी आदत बन गई. Read More लैंडिंग के समय SpiceJet की फ़्लाइट में बजा राष्ट्रगान, लेकिन सम्मान में कोई खड़ा नहीं हो पाया पिछले साल 30 नव...