कार्तिकी के लिए जो दूध उसके मां-बाप लेकर आये थे, वो ख़राब हो चुका था और पैंट्री में भी दूध खत्म था
Newsletter #ArzKiyaHai NEWS पांच माह की बच्ची को चलती ट्रेन में मात्र एक Tweet से मिला दूध, ये है हमारे देश की डिजिटल तस्वीर डिजिटल होना सरकार और जनता दोनों के लिए हितकारी है. आजकल देश में कई समस्याओं का समाधान एक ट्वीट से होते देख कर बड़ा सुखद एहसास होता है. वर्तमान सरकार में कुछ मंत्री ऐसे हैं, जो डिजिटली बहुत एक्टिव हैं और तुरंत जनता को रिस्पोंस देते हैं. सुषमा स्वराज और सुरेश प्रभु ये लोग तो ऐसे हैं, जिन्होंने Tweet के ज़रिये कई लोगों की मदद की है. सुरेश प्रभु ने रेलवे की वाकई कायापलट कर दी है. Read More न्यूज़ीलैंड में लोग सोना-चांदी और पैसे नहीं, चुरा रहे हैं मधुमक्खियां न्यूज़ील...