बिना हाथों के ही करती है सारे काम, इस बार खाना बना कर दिखा दिया लाचारी को ठेंगा
Newsletter #SochAajKi WOMEN हादसे में इस लड़की ने दोनों हाथ तो खो दिए, लेकिन हौसला नहीं. शेफ़ विकास खन्ना भी हो गए हैं कायल मालविका अइयर एक ऐसी लड़की है जिसे किस्मत ने तो लाचार बना दिया था, लेकिन उसके हौसले इतने बुलंद थे कि उसने कभी हार नहीं मानी. जब वो 13 साल की थी, तब एक बम ब्लास्ट में उसने अपने दोनों हाथ खो दिए थे. कई सर्जरीज़ से गुज़रने के बाद भी मालविका ने पूरी कोशिश की कि वो एक सामान्य जीवन जी सके. Read More सोशल मीडिया पर ज्वाला गुट्टा की मां को चीनी बता कर एक शख़्स कह रहा था देशद्रोही, मिला करारा जवाब सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जिसने पूरी दुनिया को एक धागे में पिरो दिया ...