इंटरनेशनल पीस प्राइज़ फॉर चिल्ड्रन 2017 के लिए भेजा गया नाम
Newsletter #ArzKiyaHai EDITOR'S PICK 12 साल के छोटे-से बच्चे की एक छोटी-सी कोशिश से 25 आदिवासी बच्चे प्रेरित हो कर चल पड़े स्कूल महात्मा गांधी ने कहा था कि आपका एक छोटा-सा कदम दुनिया बदल सकता है. ऐसा ही एक छोटा-सा कदम 12 साल के शक्ति ने बढ़ाया. उसके नन्हें क़दमों से 25 बच्चों की ज़िंदगी बदल गई. शक्ति तमिलनाडु के Tiruvannamalai डिस्ट्रिक्ट में Narikuruvar जनजाति में पैदा हुआ था. इस जनजाति के लोग मुख्यधारा से दूर सिर्फ़ अपने ही आस-पास को सारी दुनिया समझते थे. Read More TRENDING STORIES इस फ़ोटोशॉप आर्टिस्ट को जैसा बोलो ये ठीक वैसा ही करता है, फिर बोलने वाला अपने कहे पर पछताता है कभी-कभी किसी तस्वीर को देख कर लगता है, अगर इस तस्वीर में ऐसा नहीं हुआ हो...