इस बजट में सरकार ने 10 बड़ी चीजों पर फोकस किया है
Newsletter #ArzKiyaHai NEWS इस बजट में वितमंत्री ने मध्यमवर्ग के लोगों को दिया तोहफ़ा, टैक्स देने वालों को मिली थोड़ी राहत चुनावी मौसम में पीएम मोदी ने जेटली कार्ड खेला है. जेटली ने टैक्स में रियायत देकर आम आदमी को लुभाने की कोशिश की है. गौरतलब है कि आगामी दिनों में देश के 5 राज्यों में चुनाव होने को है. सरकार ने इसी बात को ध्यान में रख कर आम बजट पेश किया है. इस बजट में सरकार ने 10 बड़ी चीजों पर फोकस किया है, जिनमें किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर, युवाओं को रोजगार, सोशल सिक्योरिटी, आवास, फ़ाइनेशियल सेक्टर और डिजिटल इकॉनमी जैसी चीजें शामिल हैं. ये है इस बजट की कुछ ख़ास बातें. Read More अदालत ने महिला से मांगा झगड़े के दौरान टूटा दांत, जो ना दिखा पाने की वजह से...