प्रशासन के कुछ न कर पाने की वजह से खुद ही कुआं खोदने की ठानी
GazabPost Weekly Newsletter #SochAajKi NEWS मांझी परिवार ने ज़मीन चीर के निकाला पानी, परिवार के 7 लोगों ने 1 दिन में खोद डाला कुआं महाराष्ट्र पर तो सूखे की भीषण मार पड़ ही रही है और आस-पास के राज्यों में भी सूखे जैसे हालात बने हुए हैं और लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं. सूरज की सतह पर नासा ने खोजा Coronal Hole, जो कर सकता है सोलर सिस्टम का अंत शायद इसे आप किसी हॉलीवुड की फिल्म का कोई दृश्य समझ रहे होंगे, या स्पेशल इफ़ेक्ट का कमाल मान रहे होंगे. इस दृश्य को देख कर आपको ये लगता होगा कि सोलर सिस्टम का अंत होने वाला है.. TRENDING STORIES इन 25 तस्वीरों को देख कर लगता है कि पाकिस्तान में जुगाड़ के Exam में Top करने वालों की कमी नहीं जुगाड़ करने की कला में हम हिंदुस्तानी पैदा होते ही पारंगत हो जाते हैं. नैपी की जगह मम्मी कॉटन की लंगोट बन देती है, बड़े होकर भाई के जूते और कजिन के शॉर्ट्स पहना देते है.. एक मासूम को बचाने के लिए मारे गए गोरिल्ला की मौत के बाद अब आ रहा है सच सामने 'चिड़ियाघर कोई बच्चों के खेलने की जगह नहीं', 'उस छोटे से बच्चे को गोद से उतारा कैसे उसके माता-पिता ने', ...