शरीर की इन कमियों को समाज ने ख़ूबसूरती ने नैन-नक्श बना दिए
Newsletter #ArzKiyaHai EDITOR'S PICK गालों पर डिम्पल और चेहरे पर तिल, ये ख़ूबसूरती के पैमाने नहीं, बल्कि शरीर की विकृति हैं कहते हैं ख़ूबसूरती देखने वाले की नज़रों में होती है. लेकिन समाज की अगर बात करें तो यहां ख़ूबसूरती के कई पैमाने सेट हो चुके हैं. अब ये पैमाने रंग से लेकर चेहरे की बनावट सब पर निर्भर करते हैं. मतलब रंग गोरा है, तो आपने ख़ूबसूरती का एक पड़ाव बैठे-बैठे ही पार कर लिया. ये रंग की बात हम नहीं कह रहे, बल्कि समाज कहता है. चलिए फिर बात आती है लम्बाई की, शरीर की बनावट की. इसके थोड़ा और डीटेल में घुसा जाए, तो बात नैन-नक्श पर आती है. अब नैन-नक्श में अगर गालों पर गड्ढा पड़ रहा है, तो वो ख़ूबसूरती में गिना जाएगा. Read More TRENDING STORIES ...