Sachin Tendulkar ने लोगों से वादा करवाया कि बिना हेल्मेट गाड़ी नहीं चलाएंगे
Newsletter #SochAajKi NEWS हेल्मट के बिना बाइक वालों को देख कर, कार रोक कर समझाने में लग गये सचिन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं. वो अकसर लोगों की मदद करते हुए दिखाई दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है, जिसमें वो एक Traffic Signal पर कार में बैठे हुए बाइकरों को हेल्मट पहन कर बाइक चलाने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. Read More RSS के उल्ट जा कर UP की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए CM योगी ने किया अंग्रेज़ी लागू करने का फ़ैसला बीजेपी की भारी जीत के बाद उत्तर प्रदेश में जिस तरह...