अल्बर्ट आइंस्टीन को सबसे अच्छा विचार शॉवर के पास ही आया था.
#ArzKiyaHai TRENDING STORIES ये 18 कारण बताते हैं कि क्यों हमें सबसे बेहतर विचार नहाते वक़्त आते हैं लगभग पिछले 25 सालों में मैने 10 हजार से भी ज़्यादा लोगों से ये पूछा कि 'उन्हें सबसे अच्छे विचार कहां आते हैं'? जिनसे मुझे कई तरह के उत्तर सुनने को मिले, लेकिन 'नहाने' वाले उत्तर ने मुझे अपनी ओर कुछ ज़्यादा ही आकर्षित किया. इन 10 शहीदों के बारे में जान कर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा 'इस कदर वाकिफ़ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूं तो इंक़लाब लिखा जाता है'. FOLLOW US ON ...