आज धर्म की पहचान उसकी अच्छाई नहीं, रंग से होती है. भगवा होगा तो हिन्दू , हरा होगा तो पक्का इस्लाम
#SochAajKi | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
OPINION | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
MORE STORIES | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
दाऊद इब्राहिम एक ऐसा डॉन, जो एक ज़माने में दुबई से करता था बॉलीवुड को ऑपरेट दाऊद इब्राहिम एक ऐसा नाम है, जो हिंदुस्तान में कभी दहशत का पर्याय बन चुका था. इस नाम के खौफ़ का आलम ये था कि लोग अपने बच्चों के नाम के साथ इस नाम को जोड़ने से कतराने लगे थे. कई सालों से भारत सरकार भी दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिए कई अभियान चला चुकी है, पर पाकिस्तान की वजह से ये शख़्स आज भी खुलेआम वहां की सड़कों पर घूम रहा है. हालांकि, बीते दिन से ऐसी कई अफ़वाहें उड़ने लगी हैं, जो कहती हैं कि दाऊद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर दाऊद इब्राहिम के सिपहसालारों में से एक छोटा शकील इन अफ़वाहों को बेबुनियाद बता रहा है. शकील का कहना है कि 'भाई बिलकुल सही सलामत हैं.' आतंक के इस सौदागर का नाम जितना फ़िल्मी लगता है, उतनी ही दाऊद की असल ज़िंदगी भी फ़िल्मी है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाकर रूस में जीता गोल्ड मेडल पूरी दुनिया में कला की कोई कमी नहीं है और हमारे भारत देश के तो कण-कण में कला बसी हुई है. तभी तो देश के कलाकार पोररी दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं, सुदर्शन पटनायक. सुदर्शन रेत पर खूबसूरत कृतियां उकेरते हैं और इसके लिए उनको देश और विदेशों में कई बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है. अपने हुनर से रेत पर बेहतरीन कृतियां बनाने वाले सुदर्शन पटनायक ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
Follow Us On: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
Comments
Post a Comment