महिला दिवस का मौका है पर ये तथाकथित देशभक्त महिलाओं की इज़्ज़त करना कब सीखेंगे?
#ArzKiyaHai | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
NEWS | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐसा क्या है Breasts में, कि हर बार, हर किसी का ध्यान घूम-फिर कर इन्हीं पर जाता है? राह चलते मेरी आदत नज़रें नीचे कर चलने की है. मेरी ये आदत कई सालों में बनी और हज़ारों बार कोशिश करने के बावजूद मैं इसे ठीक नहीं कर पा रही हूं. नज़रें नीची कर चलने की आदत लगी थी, जब मैं बड़ी हो रही थी. स्कूल से घर आते वक़्त कई बार नोटिस करती थी कि लोग मेरे शरीर के एक बढ़ते हुए हिस्से को बड़ी अलग नज़रों से देख रहे हैं. दुकानदार या ऑटो वाले बात करते वक़्त मेरे चेहरे पर देख तो रहे होते थे, पर उनकी आंखें उन्हें धोखा दे कर कहीं और जा रही होती थीं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोगों की पर्सनल डिटेल को टेलीविज़न और मोबाइल के ज़रिये चुरा रहा है CIA - WikiLeaks कुछ साल पहले कई ख़ुफ़िया जानकारियों को लोगों के सामने उजागर करके WikiLeaks सुर्ख़ियों में छाया था. कई देशों की सरकार इस वेबसाइट से इतना घबरा गई थीं कि इसके मालिक को सलाखों को पीछे भेज दिया गया था. इस सब के बावजूद WikiLeaks अपने काम में लगा रहा और ऐसी ही ख़ुफ़िया रिपोर्ट्स को लोगों तक पहुंचाता रहा. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
Follow Us On: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
Comments
Post a Comment