प्रकृति की भीषण तबाही के बाद भी ये चमत्कारिक शिवलिंग नष्ट नहीं हुआ
#SochAajKi | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
NEWS | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस व्यक्ति के पास है 150 गाड़ियां, 3,078 बैंक अकाउंट, 700 एकड़ ज़मीन और बहुत कुछ भले ही भारत में अधिकतर लोगों के पास रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं न हों लेकिन इसी भारत में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास बेहिसाब दौलत है. उन्हीं में से एक हैं पूर्वोत्तर भारत की चिटफंड कंपनी Rose Valley Group के CMD गौतम कुंडू. Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम कुंडू के पास 12 राज्यों में 700 एकड़ ज़मीन, 23 होटल और लगभग 150 कारों का काफ़िला, जिनमें दर्जनभर विदेशी लग्ज़री कारें हैं. इनकी कंपनी की देश भर में 900 शाखाएं और 3,078 बैंक खाते हैं. कुंडू का व्यवसाय पश्चिम बंगाल, ओड़िसा, बिहार, असम, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, झारखंड और आंध्र प्रदेश तक फैला है. इन सब का खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारियों की जांच के दौरान हुआ है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुरातत्ववेत्ताओं को खुदाई में मिला ऐसा शिवलिंग, जिससे आती है तुलसी के पत्तों की खुशबू छतीसगढ़ के सिरपुर में पुरातत्ववेत्ता प्राचीन काल से जुड़ी जानकारियों की तलाश में खुदाई कर रहे थे, तभी उनके हाथ कुछ अलग ही चीज़ लगी. ये अनोखी चीज़ एक शिवलिंग था, जो करीब दो हज़ार साल पुराना बताया जा रहा है. द्वादश ज्योतिर्लिंग वाले पत्थरों से बने इस शिवलिंग की खासियत ये है कि इसमें से तुलसी के पत्तों सी खुशबू आती है. ये शिवलिंग काशी विश्वनाथ और महाकालेश्वर जैसा चिकना है. इस अनोखे शिवलिंग को नाम दिया गया है 'गंधेश्वर महादेव' का. चार फीट लम्बे और 2.5 फीट की गोलाई वाले इस शिवलिंग में विष्णु सूत्र, जनेऊ और असंख्य धारियां हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
Follow Us On: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
Comments
Post a Comment