हमारी रक्षा और देश की शांति के लिए ये जवान अपनी ख़ुशियां न्योछावर कर देते हैं
#ArzKiyaHai | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
EDITOR'S PICK | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेंगलूरु में 1500 पुलिसवालों की मौजूदगी में कुछ मनचले महिलाओं के साथ कर रहे अभद्र व्यवहार नए साल की ख़ुशी में पूरी दुनिया डूबी हुई थी. प्रेम और उल्लास में डूब कर सभी एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दे रहे थे. लेकिन भारत का IT हब कहे जाने वाले बेंगलूरु की कहानी कुछ अलग है. न्यू ईयर पार्टी के दौरान शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आई है, जिसे सुन कर आपको बुरा लगेगा. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक सलाम हमारे जवानों को, जो हाड़ कंपाने वाली सर्दी में भी मुस्कुराते हुए ड्यूटी करते हैं शहर में सर्दी बढ़ गई है. इसके लिए हमने तैयारियां भी कर ली हैं. घर से बाहर निकलते समय खाली बदन के ऊपर थर्मल इनर के साथ स्वेटर भी लाद लेते हैं. इतना ही नहीं, ऊपर से लेदर जैकेट के साथ मफ़लर भी टांग लेते हैं. यदि हम घर में रहते हैं, तो हम रूम हीटर जला कर रज़ाई भी ओढ़ लेते हैं और एक सुकून भरी नींद के साथ दिन काटते हैं. मगर सोचिए माइनस 23 डिग्री सेल्सियस पर देश की सेवा में खड़े जवान को कैसा लगता होगा? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
Follow Us On: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
Comments
Post a Comment