अब कहो डरना मना है
#SochAajKi | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
NEWS | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़वाह है या सच! पर रात को इस नंबर से आई कॉल को न उठाने में ही भलाई है दोस्तों आपको बचपन की वो अफवाह तो याद ही होगी, जो गर्मियों के मौसम में अकसर उड़ा करती थी कि दोपहर की तेज धूप के बीच औरत आती है और आपसे प्याज मांगती है. अगर आपने उसे प्याज दे दिया, तो आपके किसी सगे-संबंधी की मौत हो जाती है. हालांकि न तो कभी किसी ऐसी औरत से मुलाकात होती है और न ही कोई दोपहर में प्याज मांगने आता है. पर ये ज़रूर सुनने को मिलता रहता है कि शहर के किसी कोने में प्याज देने की वजह से किसी मौत हुई है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक सलाम हमारे जवानों को, जो हाड़ कंपाने वाली सर्दी में भी मुस्कुराते हुए ड्यूटी करते हैं शहर में सर्दी बढ़ गई है. इसके लिए हमने तैयारियां भी कर ली हैं. घर से बाहर निकलते समय खाली बदन के ऊपर थर्मल इनर के साथ स्वेटर भी लाद लेते हैं. इतना ही नहीं, ऊपर से लेदर जैकेट के साथ मफ़लर भी टांग लेते हैं. यदि हम घर में रहते हैं, तो हम रूम हीटर जला कर रज़ाई भी ओढ़ लेते हैं और एक सुकून भरी नींद के साथ दिन काटते हैं. मगर सोचिए माइनस 23 डिग्री सेल्सियस पर देश की सेवा में खड़े जवान को कैसा लगता होगा? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
Follow Us On: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
Comments
Post a Comment