सोनम गुप्ता (संग) श्याम गुप्ता ~ लौटी बारात

हादसा कहें, या बेवकूफी या कहें इज्जत का फालूदा।

घटना है एम् पी की। जहाँ कल रात बारात सोनम गुप्ता की वजह से लौट गयी।

पूरा वाकिया
हुआ यूं की लड़के वाले बारात लेकर पहुंचे। द्वारचार हुआ। सब ठीक चल रहा था तब तक की, किसी ने वेलकम बोर्ड पर चल रहे दूल्हे और दुल्हन के नामो को पढ़ा और सोसिअल मीडिया पर चल रहे मजाक की वजह से सब हंसने लगे।

तबतक किसी ने कहा कि सोनम गुप्ता बेवफा है, यह बात लड़की के भाई ने सुनी और झगड़ा हो गया। फिर क्या था, तमाम बवालों के बाद, बारात खाली हाथ वापस चली गयी।

यह वाकिया कहा-सुनी में मिली है, 100% सच्चाई के पुख्ता सबूत नहीं हैं, फिर भी लोगो से अनुरोध है उन लड़कियों के भावनाओं का क़द्र करें जिनका नाम सोनम गुप्ता है।

Comments

Popular posts from this blog

जवानों के इस समर्पण को सलाम है.

यहां आ जाने के बाद वापसी की उम्मीदें भी दफ़न हो जाती हैं.

वृंदावन की विधवाओं के बेरंग जीवन में भरे होली के रंग