किसी के अच्छे दिन आए या न आए, लेकिन इन भिखारियों के अच्छे दिन ज़रूर हैं
#ArzKiyaHai | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
NEWS | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़रा गौर से देखिए, हाथ की छोटी उंगली के तीन हिस्से आपके बारे में बहुत कुछ बताते हैं हर व्यक्ति के हाथों की उंगलियां अलग-अलग तरह की होती हैं. आकार में या लंबाई-चौड़ाई में, इनमें अंतर देखा जा सकता है. यही नहीं, उंगलियों में जो भाग बने होते हैं, वे भी सबके हाथों में एक जैसे नहीं होते हैं. ये भाग अधिक गैप वाले या फिर छोटे गैप वाले भी हो सकते हैं. क्या कभी आपने उंगलियों के बीच बने इन भागों के आधार पर व्यक्तित्व परखने की विधा के बारे में जाना है? छोटी उंगली में बने ये तीन भाग, मनुष्य के व्यक्तित्व के बारे में कई खुलासे करते हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्कॉटलैंड के बीच पर मिले हैं जलपरी जैसे जीव के अवशेष, क्या वाकई होती हैं Mermaid? इन विचलित करने वाली तस्वीरों में आप एक इंसान जैसा प्राणी देख सकते हैं, जिसकी मछली जैसी पूंछ है. एक आदमी ने दावा किया है कि उसे Norfolk Beach पर रेत पर ये प्राणी पड़ा मिला. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
ये गाय देती है हर रोज़ 60 लीटर दूध, कई प्रतियोगिताओं में जीत चुकी है 2 लाख का इनाम भारत के हर क्षेत्र में कुछ न कुछ आश्चर्य देखने को मिल ही जाता है. अभी कुछ दिन पहले ही हमने एक ख़बर पढ़ी थी, जिसमें ऐसा बताया गया था कि एक सांड का मूल्य 5 करोड़ रुपए था. पशुपालन में स्वस्थ और दुधारू पशुओं का होना बहुत ज़रूरी है. अब ये ख़बर हरियाणा के करनाल जिले की है. कई तरह के अवार्ड्स जीत चुकी ये गाय एक दिन में 60 लीटर दूध देती है. इस हिसाब से ये गाय प्रति घंटे 2 से ढाई लीटर दूध दे रही है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
Follow Us On: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
Comments
Post a Comment