हर साल 15 से 20 हज़ार गेंदें बनाई जा रही हैं.
#SochAajKi | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
![]() | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||
MORE STORIES | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
लड़की को किडनैप करके भाग रहे आरोपियों को महिला S I ने 10 किमी तक लड़कर पकड़वाया जो कहते हैं बहादुरी दिखाना पुरुषों का काम होता है, उनको ये ख़बर ज़रूर पढ़नी चाहिए. महिलाओं को कमजोर समझने वालों के लिए ये घटना किसी जोरदार तमाचे से कम नहीं है. हुआ कुछ यूं था कि दो लोग जबरन किसी लड़की को भगा कर ले जा रहे थे, तभी महिला एसआई रूबी तोमर ने उन्हें देख लिया और निहत्थी ही उनका मुक़ाबला करने लगीं और दस किलोमीटर तक उनका मुकाबला करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करा दिया. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया को बदलने की चाह रखने वाली इन हस्तियों को मिला दुनिया का सर्वोच्च सम्मान- नोबेल पुरस्कार 2016 कोई भी पुरस्कार छोटा-बड़ा नहीं होता. पुरस्कार, पुरस्कार होता है. लेकिन नोबेल पुरस्कार एक ऐसा सम्मान है, जो समाज और दुनिया में आपके होने का अर्थ बताता है. यह एक ऐसा सम्मान है, जिसके आगे आधुनिक दौर के तख़्तोताज ही नहीं, बल्कि पैसे की चकाचौंध और सत्ता का गुरूर भी झुक जाता है. अब आप इसी बात से नोबेल पुरस्कार की प्रासंगिकता और उसके महत्व का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि नोबेल पुरस्कार को विश्व का सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सियालकोट से इस साल होगा 90 करोड़ की गुलाबी गेंदों का निर्यात टेस्ट मैच में जब से गुलाबी गेंद से गेम खेला जाना लगा है, तब से पाकिस्तान के सियालकोट में इस गुलाबी गेंद के बड़े-बड़े कारखाने खुल चुके हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
Follow Us On: | ||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
Comments
Post a Comment