Quizzes

एक व्यक्ती अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।
जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी, उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।
भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।
छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन कक 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो अब सवाल ये है कि,
तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???

 

 

Answer:

 

 

 

हिंदी पज़ल बहनों से मिलने के लिए भाई कितनी रकम लेकर निकला था? का उत्तर हैं : 2375

मान ले कि भाई ने घर से x रुपये लेकर निकल था तो पहली बहन ने x रुपये और डालें उसके बाद भाई ने उसमे से 2000 रुपये बहन को दिए। मतलब भाई के पास कुल 2x – 2000 रुपये बचे।
इसी प्रकार दूसरी बहन से मिल के निकलने के बाद भाई के पास 4x – 6000 रुपये बचेंगे।
तो फिर तीसरी बहन से मिल के निकलने के बाद 8x – 14000 रुपये बचेंगे।

अब जैसा की बताया गया है ये पैसे 5000 के बराबर है, इसलिए
8x – 14000 = 5000
X = 19000/8
X = 2375

Comments

Popular posts from this blog

जवानों के इस समर्पण को सलाम है.

यहां आ जाने के बाद वापसी की उम्मीदें भी दफ़न हो जाती हैं.

वृंदावन की विधवाओं के बेरंग जीवन में भरे होली के रंग