क्रिकेट के 'Duck' के पीछे छुपा है दिलचस्प किस्सा
#SochAajKi | ||||||||
EDITORS PICK | ||||||||
Zero को क्यों कहा जाता है क्रिकेट में Duck, इसके पीछे छिपा है एक बहुत बड़ा सत्य हमारे देश में क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं हैं. जब भी इंडिया का कोई मैच होता है, पूरा देश ठहर सा जाता है. आपने भी मेरी तरह खूब मैच देखे होंगे, पर आपने एक बात पर गौर किया कि जब भी कोई खिलाड़ी जीरो रन पर आउट होता है, तो उसके लिए 'Duck' वर्ड ही क्यों यूज़ किया जाता है? | ||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||
इन 20 न्यूज़ हेडिंग्स को ऐसा लिखा गया है कि इन्हें पढ़ने के बाद हिल जाएगा सबका दिमाग! समाचार, जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को शिक्षित करने का भी काम करती है. लेकिन खुद को नंबर 1 बनाए रखने वाले इस दौर में न्यूज़ कहीं पीछे छूट चुकी है. | ||||||||
मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ते ने कुर्बान की अपनी जान, वहीं एक भैंसे ने दौड़ाया शेरनी को कहते हैं कि जानवर इसानों से ज्यादा वफ़ादार होते हैं और इन जानवरों में भी कुत्ता सबसे ज्यादा स्वामिभक्त होता है. कुत्ते की अपने मालिक के प्रति वफ़ादारी के कई किस्से सुनने को मिलते हैं कि कैसे अपनी समझदारी से एक कुत्ता अपने मालिक के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करता है. | ||||||||
| ||||||||
|
Comments
Post a Comment