ये मज़दूर नहीं एक कलेक्टर हैं, कीचड़ में जाकर तालाब की सफ़ाई करती हैं!
#ArzKiyaHai | ||||||||
NEWS | ||||||||
देश के दूसरे सबसे ऊंचे झंडे को लहराता देख आपका सिर तो गर्व से ऊंचा होगा ही, गर्दन भी दुख सकती है 2 जून 2014 को भारत के 29वें राज्य तेलंगाना की स्थापना हुई थी. आंध्र-प्रदेश से निकले इस राज्य को हाल ही में 2 साल पूरे हुए हैं. गुरूवार को वहां दूसरी वर्षगांठ का कार्यक्रम आयोजित कराया गया. लेकिन उस कार्यक्रम की चकाचौंध से भी ज़्यादा किसी चीज़ ने प्रभावित किया, तो वो था वहां आसमान में लहरा रहा तिरंगा झंडा. | ||||||||
नक्सली क्षेत्र की अनोखी कलेक्टर! जनता को मानती हैं संतान, रोज 5 घंटे करती हैं श्रमदान यूं तो आपने कई सरकारी अफ़सरों को देखा होगा, जो लाल बत्ती वाली गाड़ी में बैठते हैं और आमलोगों की समस्या सुनते हैं, उन्हें सुलझाने का प्रयास करते हैं. वे समस्याओं को डायरी में नोट करते हैं और संबंधित अधिकारी को समस्या को हल करने का निर्देश देते हैं. | ||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||
दुनिया के 25 ऐसे बेहतरीन Museums, जहां की एक ट्रिप तो ज़रूर बनती है यार अच्छी-अच्छी जगहों पर घूमना किसे पसंद नहीं होता? किसी को चिड़ियाघर जाना अच्छा लगता है, किसी को ऐतिहासिक स्थल जाना अच्छा लगता है. लेकिन सच में आप घूमने का शौक रखते हैं, तो आपकी पसंद की जगहें लेकर हम हाजिर हैं. | ||||||||
धर्म का चोला ओढ़ कर एक सिरफिरा नवजात की जान के साथ खेलता रहा और लोग तालियां बजाते रहे सालों पहले राजा राम मोहन राय ने सती प्रथा को लेकर आवाज़ उठाई थी, जिसका परिणाम यह हुआ कि सती प्रथा जैसी कुरीति को भारतीय संस्कृति से बाहर का रास्ता दिखाया गया. इससे पहले साईं बाबा भी धर्म के नाम पर होने वाले आडंबरों के खिलाफ लड़ चुके थे. | ||||||||
| ||||||||
|
Comments
Post a Comment