जब बचपन कुचल जाता है और इंसान हैवान बनता है तो जन्म होता है नाबालिगों की वेश्यावृत्ति का.
#SochAajKi | ||||||||
EDITORS PICK | ||||||||
वेश्यावृत्ति करती बच्चियों की ये तस्वीरें हमारे 'सभ्य' समाज का गुमान दिल से खुरचकर मिटा देंगी वो उम्र जब बच्चे खिलौनों पर फ़िदा होते हैं और माता-पिता उन्हें दुनियादारी की बातें सिखाते हैं, ये लड़कियां 'जवान' हो चुकी हैं. इनकी न्यूनतम उम्र 6 साल, 7 साल, 8 साल या कुछ भी हो सकती है. | ||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||
Burandanga नाम के इस ड्रग को लेने से सिर्फ़ नशा ही नहीं होता, बल्कि इंसान बन जाता है Zombie बॉलीवुड फ़िल्म 'Go Goa Gone' आपको याद है? कैसे ड्रग्स लेने के बाद उस फ़िल्म में लोग Zombie बन गए थे. हॉलीवुड ने इस विषय पर कई फ़िल्में बनाई हैं. | ||||||||
बिना पुलिस की मदद के अंजान मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करना हुआ आसान शायद ही कोई ऐसी लड़की हो जिसे अंजान कॉल्स ने परेशान न किया हो या जानबूझ कर मनचलों ने उसके फ़ोन पर रॉग नंबर न डायल किया हो. इन अंजान कॉल्स से बचने के वैसे तो कई रास्ते हैं, जैसे उनका नंबर ही ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया जाये. | ||||||||
अपने मज़े के लिए दो लड़कों ने एक कुत्ते को बाइक के पीछे बांध दिया और उसे 2 किमी तक घसीटते रहे लोग कुत्ते तो अकसर पालते हैं. पालतू जानवरों की बात हो, तो कुत्ते का ही नाम सबसे पहले लिया जाता है. कारण है उसकी वफ़ादारी, जांबाज़ स्वभाव, उसका समर्पण और मालिक की हर मुश्किल खुद पर ले लेने का जुनून. | ||||||||
| ||||||||
|
Comments
Post a Comment