गरीबी से परेशान मजदूरी करने को मजबूर है ‘दशरथ मांझी’ का परिवार
#ArzKiyaHai | ||||||||
EDITORS PICK | ||||||||
गरीबी से परेशान मजदूरी करने को मजबूर है 'दशरथ मांझी' का परिवार गया से 60 किलोमीटर दूर गहलौर घाटी आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है. लेकिन वास्तविकता यह है कि आज यह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. 'द माउंटेन मैन' के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी को कौन नहीं जानता? | ||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||
पूर्व ISI चीफ जनरल पाशा ने कबूला कि भारत में 26/11 के हमलावर पाकिस्तानी ही थे वो दर्द जो पाकिस्तान ने हमें दिया था, आज उसी पर वो गर्व कर रहा है. कह रहा है कि मुंबई हमले में पाकिस्तान के लोग ही शामिल थे. 26/ 11 की तारीख़ को हम चाह कर भी नहीं भूल सकते हैं, जबकि इस दिन को वो हमेशा याद रखना चाहते हैं. | ||||||||
Ghost Hunters ने अपने कैमरे में क़ैद कीं भूत-प्रेत-सायों की ये 7 तस्वीरें देखिये, वैसे तो भूत-पिशाच जैसी चीज़ दुनिया में नहीं होती. ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आज तक मेरा सामना ऐसी किसी हस्ती से नहीं हुआ है. लेकिन इस दुनिया में किसी चीज़ को भी नकारना सही नहीं है. | ||||||||
| ||||||||
|
Comments
Post a Comment