महज़ 15 साल की उम्र में सुषमा कर रही हैं पीएचडी
#ArzKiyaHai | ||||||||
EDITORS PICK | ||||||||
एक सफाई कर्मचारी की बेटी ने हासिल किया वो मुक़ाम, जो बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाए वो एक सफाई कर्मचारी की बेटी है. उसके पिता उसी स्कूल में काम करते हैं, जहां से उसने ग्रेजुएशन किया है. पर उसे गर्व है खुद पर और अपने परिवार पर. उसकी आंखों ने दुनिया को कुछ इस तरह से देखा है कि आज वो औरों के लिए मिसाल बन चुकी है. | ||||||||
TRENDING STORIES | ||||||||
एक राजा ऐसा भी, जो प्रजा की सेवा में सिर्फ योद्धा ही नहीं, बल्कि रसोइया भी बना भूटान के प्रधानमंत्री प्रशासन के अपने तौर तरीकों और अपने मानवीय व्यवहार के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. भूटान का प्रशासनिक ढांचा भी भारत के मुक़ाबले काफ़ी सरल है. | ||||||||
आत्महत्या करने के इरादे से शख़्स कूदा शेरों के दड़बे में. Video हुआ Viral चिली के चिड़ियाघर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसके गवाह बने उस वक़्त चिड़ियाघर घूमने आए लोग और बच्चे. 20 साल के Franco Luis Ferrada Roman ने आत्महत्या करने के इरादे से शेरों के दड़बे में छलांग लगा दी. | ||||||||
| ||||||||
|
Comments
Post a Comment